बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) में आज टूर्नामेंट का 14 और 15वां मुकाबला खेला गया। आज के मुकाबलों में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हराया, वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 13 रनों से जीत मिली। पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स के हिल्टन कार्टराइट (30 गेंद 47*) और दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के जोश इंग्लिस (44 गेंद 64) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी सिक्सर्स vs मेलबर्न स्टार्स
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 154/8 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से ओपनर जेम्स विन्स ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 83 रन बनाये। जैक एडवर्ड्स ने 30 और जोश फिलिप ने भी 19 रनों का योगदान दिया। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से उसामा मीर और हारिस रउफ ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 19.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 155 रन बना दिए। स्टार्स के लिए हिल्टन कार्टराइट ने 30 गेंदों में सात चौके की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, ब्यू वेब्स्टर ने भी 35 रनों का योगदान दिया। मेलबर्न स्टार्स के लिए शॉन एबॉट और जैक्सन बर्ड ने दो-दो विकेट लिए।
पर्थ स्कॉर्चर्स vs मेलबर्न रेनेगेड्स
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 162 रन बनाये। स्कॉर्चर्स की तरफ से जोश इंग्लिस ने 44 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 64 रन बनाये। कप्तान आरोन हार्डी ने भी 41 गेंदों में 57 रन बनाये। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टॉम रोजर्स और विल सदरलैंड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।
जवाबी पारी में मेलबर्न रेनेगेड्स पूरे ओवर खेलने में सफल रही लेकिन 149/8 का ही स्कोर बना पाई। शॉन मार्श ने 36 गेंदों में 59 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं जो क्लार्क ने भी 32 रन बनाये। हालाँकि, अन्य बल्लेबाजों के फ्लॉप रहने के कारण टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई।