बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 34वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर को 19 रनों से हराया और अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी थंडर 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। सिडनी सिक्सर्स के स्टीव ओ'कीफी (3/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और सिडनी सिक्सर्स को पारी की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा झटका लगा, जो खाता खोले बिना ही कैच आउट हो गए। दूसरे ओपनर जेम्स विन्स और जोश फिलिप ने स्कोर को 59 तक पहुँचाया। विन्स ने 27 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। फिलिप्स ने 35 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और 101 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। जॉर्डन सिल्क ने 29 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। आखिरी में निचले क्रम के बल्लेबाजों के सहयोग से टीम ने 150 का स्कोर पार किया। सिडनी थंडर की तरफ से नाथन मैकएंड्रू और तनवीर सांघा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत बढ़िया रही। डेविड वॉर्नर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। हेल्स 17 गेंदों में 28 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हुए। उनके आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया और टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। वॉर्नर ने 39 गेंदों में 37 रनों की धीमी पारी खेली। आखिरी में लियाम हैचर ने 10 गेंदों में 20 रनों की तेज पारी खेलकर कुछ प्रयास किया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव ओ'कीफी ने तीन, हेडन केर और शॉन एबॉट ने दो-दो विकेट लिए।