BBL: कॉलिन मुनरो की एक और शानदार पारी, एलेक्स हेल्स की टीम को मिली हार 

BBL - Sydney Thunder v Brisbane Heat
BBL - Sydney Thunder v Brisbane Heat

बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के छठे मैच में सिडनी थंडर को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 20 रनों से हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी थंडर पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19 ओवर में 131 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। ब्रिस्बेन हीट के माइकल स्वेप्सन (2/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। ओपनर जोश ब्राउन 14 रन बनाकर 24 के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान कॉलिन मुनरो और नाथन मैक्स्वीनी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 90 के पार लगे। मैक्स्वीनी 27 गेंदों में 29 और मुनरो 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। मैट रेनशॉ ने 20 रनों का योगदन दिया। वहीं सैम बिलिंग्स ने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने 150 पार का स्कोर बनाया। सिडनी थंडर की तरफ से तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं ज़मान खान को भी दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर एलेक्स हेल्स पारी की तीसरी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाये माइकल नेसर का शिकार बने। मैथ्यू गिलकस भी सिर्फ 3 रन बनाकर 16 के स्कोर पर चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट और ओलिवर डेविस की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया लेकिन बैनक्रॉफ्ट 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। एलेक्स रॉस (2), डेनियल सैम्स (11) और डेविस (35) के आउट होने से स्कोर 80/6 हो गया। कप्तान क्रिस ग्रीन ने 30 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालाँकि, उनके 125 के स्कोर पर आउट होने के बाद टोटल में सिर्फ 6 रनों का ही इजाफा हुआ और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। ब्रिस्बेन हीट के लिए जेवियर बार्टलेट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू कुहनेमन और पॉल वाल्टर ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now