बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 28वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 156/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 18.1 ओवर में 160/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स के जेम्स विन्स को 57 गेंदों में 79 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत अच्छी रही। थॉमस रोजर्स और डैन लॉरेंस की ओपनिंग जोड़ी ने 40 रनों की साझेदारी की। रोजर्स 16 गेंदों में 19 रन बनाकर पांचवें ओवर में पहले विकेट के रूप में आउट हुए। अगले ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा और ब्यू वेब्स्टर अपना खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 77 के स्कोर पर आउट होने से पहले 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली।
ओपनिंग करने आये लॉरेंस ने 34 गेंदों में 36 और मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 34 रनों की धीमी पारी खेली। हिल्टन कार्टराइट भी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और वह 22 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिडनी सिक्सर्स के लिए टॉड मर्फी ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर जोश फिलिप 9 रन बनाकर चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर जेम्स विन्स और डेनियल ह्यूजेस ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े, जिससे टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुँच गई। ह्यूजेस ने 32 गेंदों में 41 रन बनाये। वहीं विन्स ने 57 गेंदों में 12 चौके की मदद से 79 रनों की पारी खेली। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स (8*) और जॉर्डन सिल्क (13*) ने जरूरी रन बनाते हुए 19वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। मेलबर्न स्टार्स के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।