बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने दो क्रिकेट क्लबों और उनके खिलाड़ियों, कप्तानों, प्रबंधकों और अम्पायरों को दण्डित किया है। बीसीबी ने उनके खिलाफ यह सख्त कदम बांग्लादेशी क्रिकेट की छवि खराब करने के लिए उठाया है। जहां उन्होंने आखिरी माह एक घरेलू क्रिकेट लीग के दौरान विवादास्पद क्रिकेट खेला था। बोर्ड ने इस घरेलू लीग की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया था। जहां एक मैच के दौरान सूजों महमूद ने एक क्लब के खिलाफ अपने चार ओवरों में 92 रन खर्च किए थे। घरेलू लीग मैचों की जांच के दौरान विशेष समिति ने पाया कि फीयर फाइटर स्पोर्टिंग क्लब के तसनीन अहमद ने भी 1.1 ओवर में 69 रन खर्च किए हैं। जिसके बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने दोनों खिलाड़ियों पर 10-10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा ललमातिया क्लब और फियर फाइटर क्लब के भी खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बीसीबी ने इन दोनों क्रिकेट क्लबों को किसी भी घरेलू लीग में भाग लेने से रोक दिया है। जबकि कप्तानों, कोचों और प्रबंधकों को 5-5 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अम्पयारों पर भी 6-6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। बीसीबी के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया "इन लोगों ने बांग्लादेश क्रिकेट की छवि को खराब किया है, बीसीबी के मुताबिक ऐसा जानबूझकर किया गया है, जिससे पूर्ण विश्व में हमारी छवि को विचलित किया जा सके, ऐसा करने वालों के खिलाफ हम सख्त कदम उठाएंगे, यह एक अपराध है, एक गेंदबाज़ अपनी टीम की प्रबंधक समिति के आदेश के बिना ऐसा काम नहीं कर सकता, यह सब पैसों के लिए किया गया है, इससे बीसीबी को काफी गहरा सदमा पहुंचा है।" आपको बता दें कि बीसीबी ने सख्त कदम उठाते हुए इन सभी को दण्डित कर दिया है। जहां दोनों ही गेंदबाजों पर 10-10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। वहीँ अन्य लोगों के खिलाफ भी बीसीबी द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है।