बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मौजूदा संस्करण का कल समापन हो गया और फाइनल में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी वाली फार्च्यून बारिशल को करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस बीच टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की वजह से फार्च्यून बारिशल को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। फ्रेंचाइजी ने फाइनल से पहले दिग्गज खिलाड़ी को एक शूट के लिए बबल से बाहर जाने की अनुमति दी थी। इस तरह प्रोटोकॉल उल्लंघन करने की वजह से फ्रेंचाइजी के नाम कारण बताओ नोटिस जारी हुआ।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार (18 फरवरी) को कहा कि उन्होंने बीपीएल फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारीशल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शाकिब ने गुरुवार को फाइनल से पहले होने वाला फोटो शूट और ट्रेनिंग सेशन को छोड़ दिया, ताकि वह एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग में भाग ले सकें।
बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा,
हमने पहले ही बायो-बबल के उल्लंघन को लेकर फ्रेंचाइजी को नोटिस जारी कर दिया है कि कैसे वह बायो-बबल तोड़कर बाहर जा सकता है। हमने उन्हें बायो-बबल बनाए रखने का निर्देश दिया लेकिन उन्होंने उसे तोड़ दिया और इसके कारण हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हम टूर्नामेंट के दौरान कुछ नहीं कर सके लेकिन अब यह खत्म हो गया है, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। अगर कोई कानून तोड़ता है तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हालांकि शाकिब फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध थे क्योंकि उनका कोरोना टेस्ट नतीजा नेगेटिव आया था। फॉर्च्यून बारिशल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सब्बीर खान ने भी क्रिकबज के हवाले से इस बात की पुष्टि की।
कोमिला विक्टोरियंस ने फार्च्यून बारिशल को रोमांचक फाइनल में हराया
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और फार्च्यून बारिशल के बीच खेला गया। कोमिला ने 1 रन के करीबी अंतर से मुकाबला जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने 9 विकेट पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए बारिशल ने 8 विकेट पर 150 रन बनाए।