शाकिब अल हसन प्रमुख टी20 लीग से हो सकते हैं बाहर

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को हाल ही में जमैका तलावास ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के लिए अपने साथ शामिल किया है। अब खबर यह आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शायद उनको सीपीएल के लिए एनओसी नहीं देगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आयोजित करने के बारे में सोच रहा है, ऐसे में शाकिब को वेस्टइंडीज जाने की अनुमति शायद नहीं मिलेगी।

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने शनिवार को क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि हालांकि उन्होंने इस (शाकिब के) संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन वे उन मैचों के लिए पूरी ताकत वाली टीम उतारने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में (सीपीएल के लिए एनओसी) कोई फैसला नहीं लिया है। समय आने पर हम इस संबंध में फैसला ले सकते हैं। हम निश्चित रूप से अपनी पूरी ताकत के साथ उनके खिलाफ खेलना चाहते हैं।

आईपीएल के समय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि खिलाड़ियों के अनुबंध में नया नियम जोड़ा जाएगा जिसमें बताना होगा कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए कब उपलब्ध है। हो सकता है कि बीसीबी इस नियम को लागू कर दे। यह उस समय हुआ था जब शाकिब अल हसन ने आईपीएल में खेलने के लिए श्रीलंका दौरे को छोड़ दिया था। बीसीबी ने उन्हें एनओसी तो दी थी लेकिन यह भी कहा था कि जिस खिलाड़ी की इच्छा ही नहीं हो, उसे रोकने का कोई फायदा नहीं है।

श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे मैचों की सीरीज में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने तीन पारियों में कुल 19 रन बनाए। वह नम्बर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलतियाँ की है और आगे अपने खेल में उनको नहीं दोहराऊंगा। देखना होगा कि शाकिब को लेकर बीसीबी क्या निर्णय लेगा।

Quick Links