भारत और न्यूजीलैंड सीरीज़ पर से छटे ख़तरों के बादल  

टीम इंडिया ने हाल में ही न्यूजीलैंड को कोलकाता टेस्ट में करारी हार देकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना खोया हुआ पहला पायदान फिर से हासिल कर लिया है। भारतीय टीम की इस बड़ी कामयाबी से पूरी टीम के साथ-साथ बीसीसीआई और भारतीय समर्थक बेहद खुश हैं, पर इस ख़ुशी के बीच समर्थकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई थी और वो ये कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही ये सीरीज़ रद्द होने के कगार पर पहुंच गई थी। दरअसल, अंग्रेज़ी अख़बार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक लोढ़ा समिति की सिफ़ारिश के बाद बैंक ने बीसीसीआई के अकाउंट्स फ़्रीज़ करने के फैसला लिया है। जिसके बाद बीसीसीआई के पास भारत-न्यूजीलैंड की सीरीज़ को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। लेकिन अब इस सीरीज पर से खतरों के संकट छटते नज़र आ रहे हैं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के बैंक खातों को अनफ्रीज़ कर दिया गया है। बीसीसीआई सूत्रों ने NDTV को बताया है कि लोढ़ा समिति ने यस बैंक से बीसीसीआई के खाते को अनफ्रीज़ करने के लिए कह दिया है, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को भी खाता अनफ्रीज़ करने के लिए निर्देश दे देगी। लोढ़ा समिति के इस फैसले के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रद्द होने वाली सीरीज को फिर से हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई के एक आलाधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि, ''हमारे पास भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ को बीच में ही रद्द करने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था। हम नहीं चाहते थे कि दुनिया के सामने भारत की छवि ख़राब हो और हम शर्मसार हों। बैंक अकाउंट्स फ़्रीज़ हो जाने के बाद हम क्या करेंगे ? कैसे कोई प्रतियोगिता या खेल का आयोजन हो पाता, हमारे हाथ ऐसा लगता है जैसे बंध गए हों। बैंक अकाउंट्स को फ़्रीज़ कर देना कोई मज़ाक नहीं था और वह भी तब जब एक अंतर्राष्ट्रीय टीम दौरे पर हो।'' न्यूजीलैंड को अभी भारत के खिलाफ 1 टेस्ट और 5 वनडे मैच मैच खेलने हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जायेगा। उसके बाद इन दोनों टीम के बीच पांच वनडे मैच 16 से 29 अक्टूबर के दौरान खेला जायेगा।