भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए अधिकारिक स्पोंसर ओप्पो इंडिया के साथ टीम की नई जर्सी को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लौंच किया है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने इस जर्सी को सबके सामने प्रदर्शित किया। नई जर्सी को बिलकुल पुरानी जर्सी जैसे ही रखा गया है। जिसका अनावरण इस साल इंग्लैंड की सीरीज के खिलाफ हुआ था। गहरे नीले रंग से रंगी इस जर्सी पर तिरंगे रंग की पट्टी को कंधो और कॉलर पर देख सकते है। साथ ही दाएं तरफ नाइकी और बाएं तरफ बीसीसीआई का लोगो है। नई जर्सी में केवल पुराने अधिकारिक स्पोंसर स्टार इंडिया की जगह पर नए स्पोंसर ओप्पो को जर्सी के बीच में जगह दी गई है। आपको बता दें कि ओप्पो एक स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी है, जिसने बीसीसीआई के साथ 5 साल के लिए अधिकारिक स्पोंसर का समझोता किया है। ओप्पो ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बीसीसीआई के साथ 1.56 करोड़ रूपए प्रति मैच का करार किया है और साथ ही किसी भी सीरीज में प्रति मैच के लिए 4.61 करोड़ रूपए देने का समझौता किया है। जून में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जब मैदान में उतरेगी, तो अपने नए प्रायोजक के साथ खेलती नजर आएगी। अप्रैल में हुए भारतीय टीम के अधिकारिक स्पोंसर के ऑक्शन में ओप्पो ने साथी चाइनिज कम्पनी विवो से अधिक बोली लगा कर करार को अपने नाम किया था। ओप्पो ने 162 मिलियन डॉलर की बोली लगा कर बीसीसीआई के साथ 5 साल का समझौता किया है। ओप्पो के साथ करार करने के बाद राहुल जोहरी ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से मैं ओप्पो मोबाइल्स इंडिया को बधाइयां देना चाहता हूँ। ओप्पो का बीसीसीआई परिवार में स्वागत करता हूं। बीसीसीआई और ओप्पो इंडिया दोनों साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को अच्छे से आगे बढ़ाएंगे।