बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के बीच साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर तनातनी, जानें क्या है पूरा मामला

बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के बीच डील को लेकर असहमति
बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के बीच डील को लेकर असहमति

बीसीसीआई की सोमवार को एक आपातकालीन बैठक हुई जिसमें टीम इंडिया की जर्सी स्पांसर बायजूस ने बीसीसीआई के सामने अपनी मांग रखी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग को लेकर जो मुद्दा है उसको लेकर भी मीटिंग में बात हुई।

कहा जा रहा है कि स्टार स्पोर्ट्स का मामला 180 करोड़ से ज्यादा का है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज पोस्टपोन हुई थी और स्टार स्पोर्ट्स उसके लिए पुराने रेट के हिसाब से पैसे देना चाहता है जबकि बीसीसीआई नए रेट के हिसाब से पैसे मांग रही है। पांच साल के लिए जो डील हुई थी उसके हिसाब से एक इंटरनेशनल गेम की औसत वैल्यू 60 करोड़ रुपए थी। हालांकि पहले साल में स्टार स्पोर्ट्स को 46 करोड़ रुपए प्रति गेम के हिसाब से देने थे। दूसरे साल में 47 करोड़ और तीसरे साल में 46.5 करोड़ देने थे। जबकि चौथे साल में 77.4 करोड़ के हिसाब से और पांचवें साल में 78.9 करोड़ के हिसाब से पैसे देने थे।

साउथ अफ्रीका सीरीज पोस्टपोन होने की वजह से हुई दिक्कत

इसी दौरान कोविड की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की सीरीज पोस्टपोन हो गई। ये एग्रीमेंट का तीसरा साल था। जो सीरीज पोस्टपोन हुई थी उसके मैच पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में खेले गए थे और ये एग्रीमेंट का आखिरी साल था। बीसीसीआई ने पिछले साल के हिसाब से बिल तैयार किया लेकिन स्टार स्पोर्ट्स तीसरे साल के हिसाब से पैसे देना चाहता है। अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इसको लेकर चर्चा हुई।

बायजूस वाले मसले की बात करें तो ये मौजूदा समय में भारतीय टीम की जर्सी का स्पॉन्सर है। हालांकि वो इससे बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें कम से कम मार्च 2023 तक करार जारी रखने के लिए कहा था। अब कंपनी चाहती है कि बोर्ड बैंक गारंटी के 140 करोड़ भुना ले।