बीसीसीआई ने देवधर ट्रॉफी 2017 के लिए इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीमों की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2017 में आयोजित होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि यह दोनों टीमें 2017 विजय हजारे ट्रॉफी विजेता तमिलनाडु क्रिकेट टीम से एक त्रिकोणीय सीरीज में भिड़ेंगी, जो 25 मार्च से 29 मार्च तक विशाखापट्टनम में आयोजित होगी। गौरतलब है कि दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने बंगाल को 37 रनों से हराकर खिताब जीत लिया था। तमिलनाडु के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक ने 112 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। बताते चलें कि बीसीसीआई ने इंडिया रेड टीम का कप्तान पार्थिव पटेल को, जबकि इंडिया ब्लू टीम का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम को सेमी फाइनल में पहुँचाने वाले विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में ना चयनित करके टीम चयनकर्ताओं ने सभी को चौंका दिया है। इस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 330 रन बनाए थे, जहां उनका रन ओसत 66 का तथा स्ट्राइक रेट 98.8 का रहा था। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने हरभजन सिंह, अशोक डिंडा और अंबाती रायुडु जैसे खिलाड़ियों को भी दोनों टीमों का हिस्सा बनाया है। इसके साथ ही इंडिया ब्लू का विकेट कीपर ऋषभ पंत को बनाया गया है। जबकि मनोज तिवारी आदि जैसे खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। देवधर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं: इंडिया 'रेड' टीम: पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेट-कीपर), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अगरवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मन, अक्षर पटेल, अक्षय कार्नेवर, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी और गोविंदा पोडार इंडिया 'ब्लू' टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडु, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दीपक हूडा, हरभजन सिंह, कृनल पांड्या, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कॉल, शर्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और पंकज राव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications