अगर अनुमानों को सही माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की आधिकारिक तौर पर घोषणा 24 जून को धर्मशाला में हो सकती है। इस बात की घोषणा बीसीसीआई के वर्किंग कमिटी के मीटिंग में ली जा सकती है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के कोच के पद के लिए कुल मिलाकर 57 आवेदा आये हैं जिनमें कई बड़े क्रिकेटर शामिल हैं। हालाँकि बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक ये एक सामान्य मीटिंग है लेकिन ऐसा अनुमान है कि कोच का मुद्दा इसमें चर्चा का विषय हो सकता है। भारत को ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद जुलाई-अगस्त में टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है और ऐसे में ये फैसला अब जल्द ही लिया जा सकता है कि भारतीय टीम का अगला कोच कौन होगा। 57 आवेदनों में अगर प्रमुख नामों की बात करें तो रवि शास्त्री, वेंकटेश प्रसाद, संदीप पाटिल का नाम आता है। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुम्बले ने भी आवेदन भरकर इस दौड़ को काफी रोमांचक बना दिया है। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के इन आवेदनों में योग्यता के अनुसार कांट-छांट करेंगे। भाषा को लेकर काफी बातें हो रही थी लेकिन बीसीसीआई ने ये साफ़ कर दिया है कि कोच बनने के लिए 'हिंदी' आना कोई जरुरी नही है। भारतीय एकदिवसीय और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ये भी कहा था कि कोच को टीम के साथ साथ परम्पराओं को भी समझना होगा। इस मीटिंग में इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाले डे-नाईट टेस्ट और साथ ही कई महत्वपूर्ण तकनीकी मुद्दों पर बात हो सकती है।