बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत अगले माह यानी 20 सितम्बर से करने का ऐलान किया है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन इस साल भी नहीं होगा। अंडर 19 महिला वनडे और वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर 19 पुरुष वर्ग में मुकाबलों के साथ सीजन की शुरुआत होगी। दोनों टूर्नामेंट पिछले साल महामारी के कारण आयोजित नहीं किए जा सके थे।
महामारी के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी भी आयोजित नहीं की गई थी और बीसीसीआई ने कहा वे यह भारत सरकार, राज्य नियामक प्राधिकरणों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने का उद्देश्य हासिल किया जा सके। रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से 20 मार्च तक निर्धारित की गई है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राज्य यूनिटों से एक पत्र में कहा कि महामारी हम सबके लिए मुश्किल रही और हमें कुछ मुश्किल निर्णय लेने पड़े। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से, हम अपने सभी राज्य संघों, प्रशासकों, मैच अधिकारियों, कोचों और एथलीटों को उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद देते हैं।
शाह ने यह भी बताया है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से लेकर 22 नवम्बर तक होगा। 1 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर तक विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। सीजन की एक नई विशेषता अंडर 25 पुरुषों के लिए इंटर-स्टेट ए प्रतियोगिता की शुरुआत है। टूर्नामेंट कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए अब तक अंडर 23 चैंपियनशिप की जगह लेगा। यह प्रतियोगिता 6 जनवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
घरेलू सीजन का कैलेंडर
महिला अंडर 19 (एक दिवसीय) - 20 सितंबर - 18 अक्टूबर
वीनू मांकड़ ट्रॉफी - 20 सितंबर - 18 अक्टूबर
मेंस चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-19) - 26 अक्टूबर - 9 नवंबर
महिला चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-19) - 25 अक्टूबर - 6 नवंबर
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी - 27 अक्टूबर - 22 नवंबर
वरिष्ठ महिला वन-डे - 20 अक्टूबर - 20 नवंबर
मेन्स स्टेट ए वन-डे - 9 नवंबर - 10 दिसंबर
विजय हजारे ट्रॉफी - 1 दिसंबर - 29 दिसंबर
सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी - 26 नवंबर - 8 दिसंबर
रणजी ट्रॉफी - 5 जनवरी - 20 मार्च
कूचबिहार ट्रॉफी (पुरुष अंडर-19) - 21 नवंबर से 2 फरवरी
सीके नायडू (पुरुष 4-दिवसीय, अंडर-25) - 6 जनवरी - 2 अप्रैल
सीनियर महिला टी20-20 फरवरी से 23 मार्च
विजय मर्चेंट ट्रॉफी (पुरुष अंडर-16)-नवंबर-दिसंबर