WPL के उद्धघाटन सीजन के लिए ऑक्शन (WPL Auction) के एक दिन बाद ही अब सीजन के कार्यक्रम की भी घोषणा हो गई है। बीसीसीआई ने मंगलवार को पूरे कार्यक्रम का ऐलान किया। सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 मार्च को खेला जायेगा। ऐसे में फैंस को धमाकेदार मैच देखने को मिलने की उम्मीद है। फाइनल 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। उम्मीद के मुताबिक, टूर्नामेंट केवल मुंबई में खेला जायेगा। मुकाबले ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे और दोनों ही स्टेडियम को 11-11 मुकाबलों की मेजबानी मिली है।
4 से 26 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 17 और 19 मार्च को कोई भी मैच नहीं होगा। लीग चरण का आखिरी मैच 21 मार्च को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वहीं, एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को खेला जायेगा।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे, जिसमें चार डबल हेडर होंगे। हर टीम शेष चार टीमों से दो-दो बार खेलेगी। अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा और विजेता टीम फाइनल में दूसरी टीम के रूप में प्रवेश करेगी।
सोमवार को हुए ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल मिलाकर 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च की। इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिन्हें ऑक्शन टेबल में बैठी टीमों ने अपने साथ जोड़ा। इस दौरान 87 में से 30 विदेशी खिलाड़ी रहीं, जो अब मार्च के महीने में भारत में होने इस लीग में अपना जलवा दिखाएंगी। ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना रहीं, जो ऑक्शन में बिकने वाली पहली खिलाड़ी भी रहीं। उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा।
आप भी देखिये WPL 2023 का पूरा शेड्यूल
