एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, अगले महीने होगा टूर्नामेंट 

उदय सहारन को टीम का कप्तान बनाया गया है (Pic: Uday Saharan Instagram)
उदय सहारन को टीम का कप्तान बनाया गया है (Pic: Uday Saharan Instagram)

यूएई में 8 से 17 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय स्क्वाड में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो विजयवाड़ा में खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में भारत की ए और बी टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की कप्तानी पंजाब के युवा बल्लेबाज उदय सहारन को सौंपी गई है।

19 वर्षीय सहारन काफी समय से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे थे और उन्हें पिछले साल एंटीगुआ में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कोविड की चपेट में आने के बाद बैक-अप खिलाड़ी के रूप में भी शामिल किया गया था।

सौम्य कुमार पांडे को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। अरावली अवनीश राव और इनेश महाजन के रूम में दो विकेटकीपर चुने गए हैं। वहीं, प्रेम देवकर, अंश गोसाई और मोहम्मद अमान को ट्रैवलिंग स्टैंडबाय रिजर्व के रूप में चुना गया है।

1989 में शुरू हुए अंडर-19 एशिया कप इतिहास में गत विजेता भारत सबसे कामयाब टीम है। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा आठ बार ख़िताब जीता है। इस बार भी उसे ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जाएगा।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड

उदय सहारन (कप्तान, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), अर्शिन कुलकर्णी (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), आदर्श सिंह (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), रुद्र मयूर पटेल (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन), सचिन दास (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), प्रियांशु मोलिया (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन), मुशीर खान (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन), मुरुगन अभिषेक (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन), इनेश महाजन (विकेटकीपर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), धनुष गौड़ा (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), आराध्य शुक्ला (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन), राज लिम्बानी (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन), नमन तिवारी (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)

ट्रैवेलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), अंश गोसाई (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), मोहम्मद अमान (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)

रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), जयंत गोयत (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन), पी विग्नेश (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन), किरण चोरमले (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन)।

अंडर-19 एशिया कप का पूरा शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications