Ranji Trophy 2024-25 Quarter-final round schedule: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्रॉफी का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव की तरफ अग्रसर है। जहां इस टूर्नामेंट के इतिहास का 90वां संस्करण खेला जा रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सफर 11 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ था, जिसके बाद अब ये अंतिम-8 की तरफ अग्रसर है।
बीसीसीआई के इस सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट के इस सत्र का कारवां अब क्वार्टर फाइनल के रोमांच की तरफ बढ़ रहा है। बोर्ड ने इस सत्र के क्वार्टर फाइनल मैचों के शेड्यूल को जारी कर दिया है। क्वार्टर फाइनल की जंग 8 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इन मैचों को का बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
8 फरवरी से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
रणजी ट्रॉफी के इस संस्करण में अब टॉप-8 टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अपना दमखम दिखाने के लिए 8 फरवरी को मैदान में उतरेंगी। इस राउंड का पहला क्वार्टर फाइनल मैच जम्मू एंड कश्मीर और केरल के बीच खेला जाएगा। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपना कदम रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच विदर्भ और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। ये मैच नागपुर के सिविल लाइन स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा और 42 बार की रणजी चैंपियन टीम मुंबई के बीच खेला जाएगा। ये मैच हरियाणा के लाहली में बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में फैंस की सबसे ज्यादा नजरें होंगी, क्योंकि इसमें मुंबई की तरफ से कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे से लेकर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार शामिल हैं।
रणजी के इस एडिशन का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 2 गुजराती टीमों के बीच होगी। जहां राजकोट के निरंजनशाह स्टेडियम में सौराष्ट्र और गुजरात के बीच खेला जाएगा। इस मैच में भी काफी जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है। यहां पर भी चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।