IPL 2025 and next two season schedule revealed: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी चंद दिनों में होने वाली है। फैंस नीलामी के साथ अगले सीजन के शेड्यूल को लेकर भी बेकरार थे। IPL 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत जल्दी होगी, लेकिन इसका फाइनल मई के अंत में ही खेला जाएगा। अगले दो सीजन के कार्यक्रम से भी पर्दा हट चुका है और इन दो सीजनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। भले ही अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगले तीन सीजन के शेड्यूल सामने आ चुके हैं।
14 मार्च से शुरू होगा IPL 2025
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी। सभी फ्रेंचाइजियों को ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी दे दी गई है कि अगले तीन सीजन के लिए बोर्ड के पास टूर्नामेंट के लिए क्या विंडो मौजूद है। हालांकि, इसी का अंतिम तारीख होना तय है। इस सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाना है। 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई और 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई तक खेला जाना है।
2025 सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने हैं जो कि 2022 सीजन के बाद से खेले जा रहे सेम मैच नंबर हैं। हालांकि, IPL 2022 में जब टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स 2023-27 तक के लिए बेचे गए थे तब उस सीजन 84 मैच खेले गए थे।
IPL के मैचों में इजाफे का किया गया था वादा
नई मीडिया राइट्स डील के दौरान बोर्ड ने कहा था कि साल दर साल टूर्नामेंट में मैचों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा था कि एक सीजन में 74 से लेकर 94 मैच तक खेले जा सकते हैं। हालांकि, अब तक पहले तीन सीजन में 74 मैच ही खेले हैं। अब मैचों की संख्या में इजाफा होने का समय आ गया है।
2025 और 2026 सीजन में 84 मैच खेले जाने की बात बोर्ड ने मीडिया राइट्स बेचते समय कही थी, लेकिन अब फिर ऐसा नहीं हो रहा। यह भी कहा गया था कि डील के अंतिम साल यानि कि 2027 में अधिकतम 94 मैच टूर्नामेंट में खेले जाएंगे।