देवधर ट्रॉफी और ईरानी कप के लिए टीमों का हुआ ऐलान

धर्मशाला में 4 मार्च से 8 मार्च तक होने वाले देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए और इंडिया बी की टीमों का ऐलान हो गया है। प्रतियोगिता की तीसरी टीम कर्नाटक होगी जिसने विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने सौराष्ट्र को हराया। इंडिया ए का कप्तान रविचंद्रन अश्विन को बनाया गया है जबकि इंडिया बी की कप्तानी श्रेयर अय्यर को सौंपी गई है। इंडिया ए की टीम में उन्मुक्त चंद, मोहम्मद शमी और क्रुनाल पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं तो इंडिया बी की टीम में मनोज तिवारी और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी हैं। आइए डालते हैं दोनों टीमों पर एक नजर: इंडिया ए रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुबमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बेसिल थंपी, कुलवंत खेजरोलिया, अमनदीप खरे, रोहित रायडू इंडिया बी श्रेयस अय्यर (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईस्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धम्रेंदसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव, रजत पाटीदार वहीं ईरानी कप के लिए भी टीम का रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान करुण नायर होंगे जिनकी कप्तानी में कर्नाटक ने विजय हजारे की ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और शाहबाज नदीम जैसे क्रिकेटरों को भी इसमें जगह दी गई है। लिस्ट ए क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह दी गई है। आइए डालते हैं रेस्ट ऑफ द् इंडिया की टीम पर एक नजर: रेस्ट ऑफ इंडिया: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईस्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतीत सेठ

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications