बीसीसीआई (BCCI) ने महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) के 2022-23 सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान आज कर दिया है। अपनी वेबसाइट पर जानकाारी देते हुए बीसीसीआई ने बताया कि इस नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 17 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। इस कॉन्ट्रैक्ट को तीन ग्रेड में बांटा गया है, जिसमें ए, बी और सी ग्रेड शामिल हैं। बीसीसीआई ने ग्रेड ए में केवल तीन खिलाड़ियों को रखा है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अलावा स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति (Deepti Sharma) शर्मा का नाम शामिल है।
ग्रेड बी में कुल 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ को रखा गया है। ग्रेड सी में सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है, जिसमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया का नाम शामिल है।
बता दें कि ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सबसे ज्यादा 50 लाख रुपए दिए जाते हैं। वहीं ग्रेड बी में रहने वाले खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है और अंतिम ग्रेड सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को सबसे कम 10 लाख रुपए सालाना BCCI की तरफ से दिए जाते हैं।
इन खिलाड़ियों को हुआ बड़ा नुकसान
अगर बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की बात की जाए तो, इस नए कॉन्ट्रैक्ट से कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। कुछ खिलाड़ियों का ग्रेड नीचे कर दिया गया है, वहीं कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जैसे पिछले साल ग्रेड ए में शामिल राजेश्वरी गायकवाड़ को बी में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं पूजा वस्त्रकार ग्रेड बी से सी में भेज दी गई हैं। पूनम यादव और अनुभवी शिखा पांडे को इस साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। कुल 7 खिलाड़ियों को पहली बार इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है, जिसमें राधा यादव और यस्तिका भाटिया का नाम भी शामिल है।