BCCI Announces Cash Prize : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी शानदार खेल दिखाया था। टीम इंडिया ने बिना एक भी मैच गंवाए चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम ने कितना डॉमिनेट किया था। वहीं भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत से बीसीसीआई भी काफी खुश है। इसी वजह से बोर्ड ने आईपीएल के आगाज से पहले भारतीय प्लेयर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के लिए 58 करोड़ के कैश प्राइज का ऐलान किया है। यह कैश प्राइज खिलाड़ियों के अलावा कोच, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों के लिए है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी।
बैक टू बैक आईसीसी टाइटल जीतना काफी शानदार है - बीसीसीआई प्रेसिडेंट
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने कैश प्राइज का ऐलान करते हुए टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बैक टू बैक आईसीसी टाइटल जीतना काफी स्पेशल है। यह ईनाम ग्लोबल स्टेज पर भारत के शानदार प्रदर्शन और समर्पण के लिए है। कैश रिवार्ड उनके लिए भी है जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत की और टीम इंडिया की सफलता में योगदान दिया। साल 2025 में यह हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले हमने आईसीसी अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। इससे पता चलता है कि हमारे देश में क्रिकेट का ईकोसिस्टम कितना बढ़िया है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था। भारत ने सबसे पहले लीग स्टेज के दौरान बांग्लादेश को मात दी थी। इसके बाद अगले मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी एकतरफा अंदाज में हरा दिया था। वहीं न्यूजीलैंड को भी टीम ने शिकस्त दी थी। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं फाइनल मैच में एक बार फिर कीवी टीम को मात देकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम इंडिया का बैक टू बैक यह दूसरा आईसीसी टाइटल है। भारत ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी टाइटल अपने नाम किया था।