बीसीसीआई ने जारी किया भारतीय क्रिकेट के सीज़न 2016-17 का कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक अहम बैठक गुरुवार को मुंबई में हुई जहां भारतीय क्रिकेट के सीज़न 2016-17 के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के कायर्क्रम पर अंतिम फ़ैसला लिया गया। इस बैठक में लिए गए फ़ैसले में अहम ये रहा कि भारत के कई स्टेडियम को पहली बार टेस्ट मैच की मेज़बानी का मौक़ा मिलेगा। राजकोट, विशाखापट्नम, पुणे, धर्मशाला, रांची और इंदौर में पहली बार कोई टेस्ट मेच खेले जाएंगे। अब तक इन जगहों पर सिर्फ़ वनडे क्रिकेट या टी-20 के मुक़ाबले ही हुए थे। 2016-17 सीज़न में टीम इंडिया को अपने घर में 13 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 3 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों की मेज़बानी करनी है। जिसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों के साथ होगी। इसके बाद इंग्लैंड का भारत दौरा होगा जहां 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेले जाएंगे। 2017 में ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आना है। इसके अलावा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी भारत एक टेस्ट मैच की मेज़बानी करेगा। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3 टेस्ट मैचों की मेज़बानी इंदौर, कानपुर और कोलकाता को मिली है। जबकि इस सीरीज़ में होने वाले 5 वनडे मुक़ाबले धर्मशाला, दिल्ली, मोहाली, रांची और विशाखाप़ट्नम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जो 5 टेस्ट खेले जाएंगे उसकी मेज़बानी करेंगे मोहाली, राजकोट, मुंबई, विशाखापट्नम और चेन्नई। जबकि इस सीरीज़ के वनडे मुक़ाबले पुणे, कटक और कोलकाता में खेले जाएंगे। बैंगलोर, नागपुर और कानपुर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले 3 टी-20 मैचों की मेज़बानी करनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 2017 फरवरी-मार्च में 4 टेस्ट मैचों की मेज़बानी का मौक़ा बैंगलोर, धर्मशाला, रांची और पुणे को मिला है। तो वहीं बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इकलौता टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक़ इन शहर को मेज़बानी का मौक़ा वहां की हालात और स्टेडियम में बैठने की क्षमता को ध्यान में रखकर किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, "नए टेस्ट मैचों की जगह का मैं स्वागत करता हूं, जिन्हें क्रिकेट के सर्वोच्च फ़ॉर्मेट की मेज़बानी का मौक़ा मिला है, अब टेस्ट क्रिकेट भी भारत के कोने-कोने तक फैलेगा। साथ ही साथ घरेलू क्रिकेट को लेकर भी हम उत्साहित हैं, जहां पहली बार दुलिप ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले दुधिया रोशनी में पिंक गेंद से खेले जाएंगे। " भारतीय घरेलू क्रिकेट की शुरुआत सितंबर से होगी, जहां दुलिप ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले दुधिया रोशनी में गुलाबी गेंदो के साथ होंगे। इस पूरे सीज़न में कुल 918 मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिसमें रणजी ट्रॉफ़ी, विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी, देवधर ट्रॉफ़ी, इरानी ट्रॉफ़ी, महिला क्रिकेट के अलावा दूसरे एज ग्रुप के मुक़ाबले भी शामिल हैं।

Edited by Staff Editor