IPL 2020: बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टाइटल स्पॉन्सर घोषित किया

आईपीएल में इस बार टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन को रखने के बाद बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए रिलायंस के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कम्पनी जियो को स्पॉन्सर बनाया है। बीसीसीआई ने एक रिलीज जारी करते हुए इस डील के बारे में ख़ुशी जाहिर की है। महिला टी20 टूर्नामेंट में तीन टीमें हैं और यह टूर्नामेंट छह दिनों तक चलेगा जो 4 नवम्बर से शुरू होगा।

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इस मौके के बारे में कहा कि हम भविष्य में महिला आईपीएल के लिए मार्ग बनाना चाहते हैं और प्रतिभाओं का विकास करने के लिए ठोस तरीके से समर्थन और निर्माण करना चाहते हैं। जय शाह ने Jio और RF ESA को टाइटल स्पॉन्सर घोषित किया।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान

सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा कि चूंकि बीसीसीआई सभी प्रारूपों में क्रिकेट के खेल को बढ़ाता है, इसलिए महिलाओं के खेल को बढ़ाने के लिए फोकस का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है। हमें उम्मीद है कि Jio Women टी20 चैलेंज अधिक युवा लड़कियों को खेल के लिए प्रेरित करेगा और माता-पिता को यह विश्वास दिलाएगा कि क्रिकेट खेलना उनकी बेटियों के लिए एक शानदार करियर अवसर है।

गौरतलब है कि आईपीएल में पुरुषों के प्लेऑफ़ मैचों के दौरान ही महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले खेले जाने हैं। इसमें ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के रूप में तीन टीमें हैं। मिताली राज, स्मृति मन्धाना और हरमनप्रीत कौर तीन कप्तान हैं। भारत के अलावा अन्य देशों की भी महिला खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।

मिताली-हरमनप्रीत
मिताली-हरमनप्रीत

चार नवम्बर को महिलाओं का यह टूर्नामेंट शुरू होगा जो 9 नवम्बर को समाप्त होगा। महिला टी20 चैलेंज के सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला टी20 चैलेंज की सभी टीमें यूएई पहले ही पहुँच चुकी हैं और वहां कोरोना नियमों के तहत पूरी प्रक्रिया का पालन भी किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma