IPL 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों और फाइनल के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सबसे बड़े स्टेडियम में होगा फाइनल 

प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले चेन्नई और अहमदाबाद में होंगे
प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले चेन्नई और अहमदाबाद में होंगे

IPL 2023 का कार्यक्रम जब ऐलान हुआ था तब प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के लिए शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा नहीं की गई थी लेकिन शुक्रवार, 21 अप्रैल को इंतजार खत्म हुआ और लीग के अंतिम चार मुकाबलों के वेन्यू के नाम सामने आ गए। चेन्नई और अहमदाबाद के बीच चार मुकाबलों की मेजबानी बांटी गई है।

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी करेगा, जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को क्वालीफ़ायर 2 और फाइनल मुकाबले की भी मेजबानी मिली है। पिछली बार भी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था, जिसमें घरेलू टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था।

23 मई को अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच पहला क्वालीफ़ायर और इसके अगले दिन यानी 24 मई को अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा। 26 मई को दूसरे क्वालीफ़ायर में पहला क्वालीफ़ायर हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा। वहीं 28 मई को फाइनल में क्वालीफ़ायर 1 और क्वालीफ़ायर 2 जीतने वाली टीम के लिए खिताबी भिड़ंत होगी।

The schedule for the Eliminators and final are out 🔥🤝📸: IPL/JioCinema#CricketTwitter #IPL2023 #CSKvsSRH https://t.co/rtLr0KNhif

इस साल यह प्रतियोगिता तीन साल के अंतराल के बाद पहली बार होम और अवे फॉर्मेट में खेली जा रही है। कोविड के कारण पिछले कुछ सीजन में यह फॉर्मेट लागू नहीं किया गया था लेकिन इस बार हालत सामान्य होने के कारण पुराने फॉर्मेट को दोबारा लागू कर दिया गया है।

मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में टॉप पर है। उनके ठीक नीचे इतने ही अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स है, जो रॉयल्स से नेट रन रेट में पीछे हैं। वहीं आज मुकाबला खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और गुजरात टाइटंस भी इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अभी टूर्नामेंट में काफी मुकाबले खेले जाने हैं और तब तक अंकतालिका में काफी उथल-पुथल होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि अंतिम चार टीमें कौन होंगी, जो प्लेऑफ में अपना जलवा दिखाएंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment