विमेंस टी20 चैलेंज के लिए टीमों का हुआ ऐलान, मिताली राज और झूलन गोस्वामी नहीं आएंगी नजर 

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगी
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगी

23 मई से पुणे में विमेंस टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) का चौथा संस्करण खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने तीनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में कई युवा और प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी लेकिन मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे जैसी अनुभवी खिलाड़ी इस बार नहीं दिखाई देंगी। इसी वजह से मिताली की गैरमौजूदगी में वेलोसिटी टीम की कमान अब दीप्ति वर्मा संभालेंगी। वहीं अन्य दो टीमों की बात की जाये तो ट्रेलब्लेजर्स की कमान एक बार फिर स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तथा सुपरनोवा की कप्तान के रूप एम् हरमनप्रीत कौर को बरकरार रखा गया है।

23 मई से पुणे में विमेंस टी20 चैलेंज का चौथा संस्करण खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने तीनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में कई युवा और प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी लेकिन मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे जैसी अनुभवी खिलाड़ी इस बार नहीं दिखाई देंगी। इसी वजह से मिताली की गैरमौजूदगी में वेलोसिटी टीम की कमान अब दीप्ति वर्मा संभालेंगी। वहीं अन्य दो टीमों की बात की जाये तो ट्रेलब्लेजर्स की कमान एक बार फिर स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तथा सुपरनोवा की कप्तान के रूप एम् हरमनप्रीत कौर को बरकरार रखा गया है।

इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 विदेशी खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, सोफिया डंकले-ब्राउन, दक्षिण अफ्रीका की केट क्रॉस, लौरा वोल्वार्ट, सुने लूस, अयाबोंगा खाका, वेस्टइंडीज की डिआंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज, बांग्लादेश की सलमा खातून, शरमीन अख्तर और थाईलैंड की नट्टकन चैंथम शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट को 2018 और 2019 में सुपरनोवाज ने लगातार जीता था। वहीं 2020 में ट्रेलब्लेज़र्स ने बाजी मारी थी जबकि 2021 में कोरोना महामारी के कारण नहीं खेला गया था।

कुछ इस तरह है तीनों टीमों का स्क्वाड :

सुपरनोवाजट्रेल ब्लेज़र्सवेलोसिटी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)स्मृति मंधाना (कप्तान)
दीप्ति शर्मा ((कप्तान))
तानिया भाटिया (उपकप्तान)पूनम यादव (उपकप्तान)
स्नेह राणा (उपकप्तान)
*अलाना किंगअरुंधति रेड्डीशैफाली वर्मा
आयुषी सोनी*हेली मैथ्यूज*अयाबोंगा खाका
चंदू वीजेमिमा रोड्रिग्सके.पी. नवगिरे
*डिआंड्रा डॉटिनप्रियंका प्रियदर्शनी*कैथरीन क्रॉस
हरलीन देओलराजेश्वरी गायकवाड़कीर्ति जेम्स
मेघना सिंहरेणुका सिंह*लौरा वोल्वार्ट
मोनिका पटेलऋचा घोषमाया सोनवणे
मुस्कान मलिकएस. मेघना*नट्टकन चैंथम
पूजा वस्त्रकारशाइका इशहाकराधा यादव
प्रिया पुनिया*सलमा खातूनआरती केदार
राशि कनौजिया*शरमीन अख्तरशिवली शिंदे
*सोफी ऐकलेस्टनसोफिया ब्राउनसिमरन बहादुर
*सुने लूससुजाता मलिकयास्तिका भाटिया
मानसी जोशीएस.बी.पोखरकरप्रणवी चंद्रा

* विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित किया गया है।

विमेंस टी20 चैलेंज 2022 का कार्यक्रम

तिथिसमयटीम Aटीम B
23/मई /202219:30ट्रेलब्लेज़र्ससुपरनोवाज
24/मई /202215:30सुपरनोवाजवेलोसिटी
26/मई /202219:30वेलोसिटीट्रेलब्लेज़र्स
28/मई /202219:30 फाइनल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications