23 मई से पुणे में विमेंस टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) का चौथा संस्करण खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने तीनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में कई युवा और प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी लेकिन मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे जैसी अनुभवी खिलाड़ी इस बार नहीं दिखाई देंगी। इसी वजह से मिताली की गैरमौजूदगी में वेलोसिटी टीम की कमान अब दीप्ति वर्मा संभालेंगी। वहीं अन्य दो टीमों की बात की जाये तो ट्रेलब्लेजर्स की कमान एक बार फिर स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तथा सुपरनोवा की कप्तान के रूप एम् हरमनप्रीत कौर को बरकरार रखा गया है।
23 मई से पुणे में विमेंस टी20 चैलेंज का चौथा संस्करण खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने तीनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में कई युवा और प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी लेकिन मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे जैसी अनुभवी खिलाड़ी इस बार नहीं दिखाई देंगी। इसी वजह से मिताली की गैरमौजूदगी में वेलोसिटी टीम की कमान अब दीप्ति वर्मा संभालेंगी। वहीं अन्य दो टीमों की बात की जाये तो ट्रेलब्लेजर्स की कमान एक बार फिर स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तथा सुपरनोवा की कप्तान के रूप एम् हरमनप्रीत कौर को बरकरार रखा गया है।
इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 विदेशी खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, सोफिया डंकले-ब्राउन, दक्षिण अफ्रीका की केट क्रॉस, लौरा वोल्वार्ट, सुने लूस, अयाबोंगा खाका, वेस्टइंडीज की डिआंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज, बांग्लादेश की सलमा खातून, शरमीन अख्तर और थाईलैंड की नट्टकन चैंथम शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट को 2018 और 2019 में सुपरनोवाज ने लगातार जीता था। वहीं 2020 में ट्रेलब्लेज़र्स ने बाजी मारी थी जबकि 2021 में कोरोना महामारी के कारण नहीं खेला गया था।
कुछ इस तरह है तीनों टीमों का स्क्वाड :
* विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित किया गया है।
विमेंस टी20 चैलेंज 2022 का कार्यक्रम