MI, RCB और DC के मालिकों ने मारी बाजी, विमेंस प्रीमियर लीग की पांच फ्रेंचाइजियों के नाम आये सामने

बीसीसीआई ने महिलाओं की लीग को WPL का नाम दिया है
बीसीसीआई ने महिलाओं की लीग को WPL का नाम दिया है

क्रिकेट जगत के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बैनर तले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहली बार आयोजन होने जा रहा है। इस साल खेले जाने वाले विमेंस आईपीएल के पहले एडिशन को लेकर बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ा अपडेट है और टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 5 फ्रेंचाइजी के मालिकों के नामों का खुलासा हो गया है।

बीसीसीआई ने बुधवार को नीलामी की स्थिति साफ होने के बाद इसमें शामिल होने वाली 5 फ्रेंचाइजी की बारे में जानकारी दी। नीलामी में 5 फ्रेंचाइजी पर कुल 4669.99 करोड़ रुपये की बोली लगी। ये बोली साल 2008 में लगी पुरुष आईपीएल को भी पार कर गई।

5 फ्रेंचाइजी में अहमदाबाद के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ की फ्रेंचाइजी भी शामिल है। अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 1289 करोड़ की बोली लगाई और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक़ हासिल किया। रिलायंस ग्रुप से इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदा। इसी तरह, बैंगलोर की पुरुष टीम का मालिकाना हक़ रखने वाले रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप ने 901 करोड़ रुपये खर्च करके टी20 लीग के महिला संस्करण में अपने शहर की फ्रेंचाइजी खरीदी। दिल्ली फ्रेंचाइजी को JSW-GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड 810 करोड़ रुपये अपने नाम किया। वहीं 5वीं और अंतिम फ्रेंचाइजी लखनऊ की रही, जिसे कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में खरीदा।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यहां टीमों के लिए बोली में #WPL ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के रिकॉर्ड तोड़ दिए! विजेताओं को बधाई, क्योंकि हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।

जय शाह ने महिलाओं की लीग के आधिकारिक नाम का भी किया खुलासा

जय शाह ने एक और ट्वीट किया और उसमें महिलाओं के टूर्नामेंट के नाम का आधिकारिक तौर पर खुलासा किया। उन्होंने लिखा,

बीसीसीआई ने लीग का नाम रखा है - महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल)। यात्रा शुरू होने दें...

Quick Links

Edited by Prashant Kumar