चैंपियंस ट्रॉफी के बीच BCCI ने लिया अहम फैसला, इन दो लोगों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

IPL Governing Council Meeting - Source: Getty
IPL Governing Council Meeting - Source: Getty

Rajeev Shukla and Ashish Shelar Get Key Role: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच बीसीसीआई ने एक अहम जानकरी साझा की है। दरअसल, शनिवार को बीसीसीआई ने घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, आशीष शेलार एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे।

Ad

बता दें कि ये फैसला जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने के चलते लिया गया है। एसीसी बोर्ड में उनका पद खाली पड़ा हुआ था। बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी की प्रेस रिलीज में बताया,

"जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही एसीसी बोर्ड में उनका पद खाली हो गया है। हाल ही तक वे एसीसी के अध्यक्ष थे। श्री राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री आशीष शेलार एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे, जो पदेन बोर्ड सदस्य होंगे।"
Ad

इसी के साथ बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला और शेलार को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी हैं।

भारत करेगा ऐसा कप 2025 की मेजबानी

एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत करने वाला है, जो कि टी20 फॉर्मेट में सितम्बर में खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। पाकिस्तान एशिया कप के अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खेलने के लिए भारत ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और इस वजह से आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का फैसला लेना पड़ा था। इस दौरान पीसीबी ने भी ये शर्त रखी थी कि पाकिस्तान टीम भी भारत की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

वहीं, अगर टीम इंडिया की बात करें तो वो रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। भारत को खिताब जीतने के लिए 9 मार्च को फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देनी होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications