BCCI asked Rohit Sharma future plan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को होना है। इस बार कई सीनियर खिलाड़ी आखिरी बार इसमें नजर आ सकते हैं, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित काफी समय से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से बल्ले से उनका खराब फॉर्म जारी है और माना जा रहा है कि उनके करियर के लिहाज से चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहम है, क्योंकि इसी पर उनका भविष्य टिका हुआ है। वहीं अब बीसीसीआई ने भी रोहित से आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के बाद अपना फ्यूचर प्लान बताने को कहा है, ताकि कप्तानी में सुचारू रूप से बदलाव हो सके।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा को बताना होगा अपना फ्यूचर प्लान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए योजनाएं बनाने के लिए उत्सुक हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए भी एक बदलाव की प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं। वे दोनों प्रारूपों में एक स्थिर कप्तानी विकल्प खोजने के लिए उत्सुक हैं। वहीं विराट कोहली को टेस्ट में खराब फॉर्म के लिए थोड़ा और समय मिल सकता है, जबकि वनडे में उनकी बल्लेबाजी को समस्या नहीं माना जा रहा है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,
"चयनकर्ता और बोर्ड के लोगों ने रोहित के साथ अंतिम सिलेक्शन मीटिंग के समय यह चर्चा की थी। उन्हें बताया गया है कि उन्हें यह तय करना है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने भविष्य की योजना कैसे बनाना चाहते हैं। टीम प्रबंधन के पास अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र और वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुछ योजनाएं हैं। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी एक ही पेज पर हों ताकि बदलाव आसानी से हो सके।"
बता दें कि रोहित शर्मा अप्रैल में 38 वर्ष के हो जाएंगे और जब दक्षिण अफ्रीका में अगला वनडे वर्ल्ड कप आएगा, तो वह लगभग 40 के होंगे। उन्होंने पिछले चार महीनों में टेस्ट क्रिकेट कुछ खास नहीं किया है और जनवरी में सिडनी में भारत के अंतिम टेस्ट से भी बाहर बैठ गए थे। हालांकि, उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद पर्याप्त वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी करियर और कप्तानी दोनों के लिए अहम है।