IPL 2025 Will Resume Again : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। आईपीएल को पहले एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था। हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब आईपीएल को दोबारा शुरु करवाने की कवायद भी शुरु हो गई है। ऐसे में बीसीसीआई ने सभी 9 फ्रेंचाइजी को जल्द से जल्द से अपने सभी खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के आदेश दे दिए गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 25 मई तक आईपीएल का समापन करा लेना चाहती है। प्लेऑफ से पहले 12 लीग मैच बचे हुए हैं और इस दौरान लगातार डबल हेडर मुकाबले कराने का प्लान है ताकि जल्द से जल्द आईपीएल का आयोजन करवा लिया जाए। पंजाब किंग्स के अलावा सभी 9 फ्रेंचाइजी से कहा गया है कि वो 13 मई तक अपने-अपने होम ग्राउंड में पहुंच जाएं। बीसीसीआई टूर्नामेंट को कंपलीट करवाने के लिए नए शेड्यूल का ऐलान करने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को कहा है कि वो अपने विदेशी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को जल्द से जल्द टीम को ज्वॉइन करने के लिए कह दें। दरअसल जब 9 मई को टूर्नामेंट को पोस्टपोन किया गया था तो विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस चले गए थे। अब उनको दोबारा बुलाया जाएगा।
सभी फ्रेंचाइजी को अपने-अपने होम ग्राउंड में पहुंचने का दिया गया आदेश
बीसीसीआई के एक सोर्स ने नाम ना छापने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया,
सभी फ्रेंचाइजी को यह बता दिया गया है कि वो मंगलवार तक अपने-अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएं। पंजाब किंग्स को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना है तो अभी उनका डेस्टिनेशन कंफर्म नहीं हुआ है। बोर्ड ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर करवाना चाहता है ताकि आईपीएल को उसके तय शेड्यूल के मुताबिक करवाया जा सके।
इससे पहले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि वो सरकार से आईपीएल को दोबारा शुरु करवाने के लिए बात करेंगे। उन्होंने कहा था कि सीजफायर का ऐलान हो गया है और इसी वजह से वो अब आईपीएल को जल्द से जल्द करवाना चाहते हैं।