भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2015/16 के अंतराल में सबसे बहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर डाली है। इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है। आपको बाते दें कि बीसीसीआई ने टीम टीम इंडिया की कमान संभालने वाले विराट कोहली को पॉली उमरीगर के पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा भारतीय टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई पुरूस्कार से सम्मानित किया जाना है।
बताते चलें कि बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हवाले से पुरुस्स्कारों के लिए फिलहाल इन दोनों के नाम की घोषणा की है तथा समारोह का आयोजन बीसीसीआई द्वारा 8 मार्च 2017 को बैंगलोर में किया जाना है। अगर आपको मालूम न हो तो हम आपको बता देते हैं कि विराट कोहली ने पॉली उमरीगर नामक पुरूस्कार तीसरी बार अपने नाम किया है तथा रविचंद्रन अश्विन दिलीप सरदेसाई नामक पुरूस्कार को दो बार अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पॉली उमरीगर पुरूस्कार साल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है और इस मैच को मेहमान टीम 333 रनों से जीत चुकी है। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर के खूबसूरत चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह पहला मौका था जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी एक टेस्ट मैच की दो पारियों में 150 रन नहीं बना सकी थी, जिसकी बदौलत महमान टीम ने विराट कोहली वाली टीम इंडिया को तीन दिन में ही परास्त कर दिया था।