विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई पुरस्कारों में मिला बड़ा सम्मान, विजेताओं की पूरी सूची जारी

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को अपने घर में बड़े सम्मान से नवाजा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें पोली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई पुरस्कारों से सम्मानित किया। इन पुरस्कारों में उनके अलावा कई लीजेंड्स और घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। पिछले पांच वर्षों में तीसरी बार यह पुरस्कार जीतने वाले कोहली ने कहा "पिछले 10 से 12 महीने बहुत अविश्वसनीय रहे। मैं कहूंगा कि 2015 से लेकर 2016 के अंत तक का समय मेरे लिए बहुत सफल रहा। सालों से मेरा बलिदान और कड़ी मेहनत का फल इसमें मिला।" इस मौके पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा "मैंने श्री प्रसन्ना और बेदी के आंकड़े देखकर सोचा कि मुझे अपने गली क्रिकेट के विकेट भी साथ में जोड़ने होंगे। वे अलग नंबर हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उन तक पहुंच पाऊंगा। लेकिन मैंने श्री प्रसन्ना के बारे में कहानियां सुनी है कि वे गेंद को हवा में लटकाकर डिप कराने के लिए रस्सी का इस्तेमाल करते थे। ये भारत की लोक कहानियां है और ऐसी परम्पराओं को आगे ले जाना महान कार्य है।" बीसीसीआई द्वारा सम्मानित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है # कर्नल सीके नायडु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- राजिन्द्र गोयल, पद्माकर शिवाल्कर। # बीसीसीआई महिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- शनथा रंगास्वामी। # बीसीसीआई विशेष अवार्ड- वीवी कुमार, रमाकांत देसाई। # पोली उमरीगर अवार्ड- विराट कोहली। # दिलीप सरदेसाई अवार्ड (वेस्टइंडीज सीरीज 2016 में श्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर के लिए)- रविचंद्रन अश्विन # लाला अमरनाथ अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में श्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए)- जलज सक्सेना, मध्य प्रदेश। # लाला अमरनाथ अवार्ड (घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिता के लिए)- अक्षर पटेल, गुजरात। # माधवराव सिंधिया अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए)- श्रेयस अय्यर, मुंबई। # माधवराव सिंधिया अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- शाहबाज नदीम, झारखण्ड। # एमए चिदम्बरम ट्रॉफी (कर्नल सीके नायडु अंडर 23 ट्रॉफी 2015-16 में सर्वोच्च स्कोरर के लिए)- जय बिस्ट, मुंबई। # एमए चिदम्बरम ट्रॉफी (कर्नल सीके नायडु अंडर 23 ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- सत्यजीत बछाव, महाराष्ट्र। # एनकेपी साल्वी अवार्ड (अंडर 19 कूचबिहार ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी के लिए)- अरमान जाफर, मुंबई। # एनकेपी साल्वे अवार्ड (अंडर 19 कूचबिहार ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- निनद राथवा, बड़ौदा। # राजसिंह डूंगरपुर अवार्ड (अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिए)- अभिषेक शर्मा, पंजाब। # राजसिंह डूंगरपुर अवार्ड (अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- अभिषेक शर्मा, पंजाब। # जगमोहन डालमिया अवार्ड (2015-16 में श्रेष्ठ वरिष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए)- मिताली राज, रेलवे। # जगमोहन डालमिया अवार्ड (2015-16 में श्रेष्ठ जूनियर महिला खिलाड़ी के लिए)- दीप्ति शर्मा, उत्तर प्रदेश। # घरेलू क्रिकेट में श्रेष्ठ अम्पायर- नितिन मेनन। # बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में श्रेष्ठ प्रदर्शन- मुंबई क्रिकेट संघ (MCA)।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications