Rohit Sharma BCCI Awards: शनिवार को बीसीसीआई ने मुबंई में नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों के अलावा युवा खिलाड़ी भी शामिल हुए। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर्स भी इस समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच आपस में मस्ती मजाक भी देखने को मिला। वहीं, भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि किस चीज को लेकर साथी खिलाड़ी उन्हें ज्यादा परेशान करते हैं।
दरअसल, इवेंट के दौरान स्मृति मंधाना ने रोहित शर्मा से पूछा कि वो कौन सी हॉबी है, जो अपने हाल ही में अपनाई है और जिसे लेकर आपके साथी खिलाड़ी आपको परेशान करते हैं? इस दौरान मंधाना ने बाकी खिलाड़ियों को इस सवाल के जवाब का अंदाजा लगाने को भी कहा। इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा,
"ये सभी मुझे भूलने की आदत की वजह से चिढ़ाते हैं, जो कि हॉबी नहीं हैं। सब कहते हैं कि मैं पर्स, पासपोर्ट या मोबाइल फोन भूल जाता हूं, जबकि ऐसा नहीं है। यह बिल्कुल सच नहीं है। ये सब एक दशकों पहले हुआ था।"
इसके बाद मंधाना ने रोहित से उस सबसे बड़ी चीज के बारे में बताने को कहा जो वो भूले हैं। इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। ये लाइव आ रहा होगा और मेरी बीवी इसे देख रही होगी। इसलिए मैं ये बात अपने तक रखूंगा।
क्रिकेट की बात करें, तो रोहित शर्मा आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक्शन में दिखे थे, जिसमें उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले थे। रोहित का खराब फॉर्म पिछले काफी समय से जारी है, जिसकी वजह से वह कई मौकों पर फैंस द्वारा टारगेट भी हुए हैं।
रोहित अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारी करेगी, जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।