CWC 2023: दिल्ली और मुंबई के स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैचों के दौरान नहीं होगी आतिशबाजी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला 

फैंस के लिए आतिशबाजी प्रदर्शन का रोमांच अभी तक काफी खास रहा (PIC :Twitter)
फैंस के लिए आतिशबाजी प्रदर्शन का रोमांच अभी तक काफी खास रहा (PIC :Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 20223) में फैंस को आकर्षित करने के लिए कई तरह के प्रयोग किये गए, जिसमें लेज़र लाइट शो और मैच के बाद, आतिशबाजी भी शामिल है। हालाँकि, अब बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है और अब आतिशबाजी का नजारा दिल्ली और मुंबई में होने वाले मैचों में नहीं दिखेगा। यह फैसला पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन दोनों ही शहरों में वायु प्रदूषण काफी मात्रा में बढ़ रहा है और इसी वजह से बीसीसीआई की तरफ से एक सराहनीय कदम उठाया गया है। इस पहल में सबसे आगे बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) रहे, जिन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया।

उन्होंने औपचारिक रूप से आईसीसी के साथ इस मामले को संबोधित किया, और उन गतिविधियों से बचने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया जो शहर के प्रदूषण के स्तर को और बढ़ाने का काम कर सकती हैं।

हालाँकि, दिल्ली में अब सिर्फ एक मैच खेला जाना बाकी है। यहाँ पर पांच मुकाबले निर्धारित थे, जिसमें से चार हो चुके हैं और आखिरी मैच 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा। वहीं, मुंबई में पांच में से दो मैच हो चुके हैं और अभी तीन मुकाबले बाकी हैं जिसमें एक मैच भारत का भी है। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेलना है।

जय शाह ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा,

बीसीसीआई पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है। मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के साथ उठाया और मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी प्रदर्शन नहीं होगा, जो प्रदूषण के स्तर को बढ़ा सकता है, बोर्ड पर्यावरण के मुद्दों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा हमारे प्रशंसकों और हितधारकों के हित को सबसे आगे रखेगा।

दिल्ली और मुंबई में अक्सर सर्दियों की शुरुआत से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है और दिवाली पर अधिकतम हो जाता है। इसी वजह से बीसीसीआई ने अपनी तरफ से इन दो शहरों में आतिशबाजी प्रदर्शन पर रोक लगा दी हैं। वहीं, इन शहरों में आने वाले दिनों में सरकार के द्वारा दिवाली के दौरान आतिशबाजी पर भी रोक लगाने का आदेश दिया जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now