BCCI bans open practice session: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तैयारी में जुटी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए नेट में खूब पसीना बहा रही है।
एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले अपने आपको तैयार कर रही टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपन नेट प्रैक्टिस नहीं करेगी।
BCCI ने खास वजह से लिया फैसला
जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एडिलेड के मैदान में खूब प्रैक्टिस की। लेकिन इस दौरान प्रैक्टिस देखने के लिए दर्शकों कोभी एंट्री दी गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देखने के लिए यहां करीब 5 हजार दर्शक स्टेडियम में आ गए। दर्शकों ने इस दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। बताया जा रहा है कि इस ओपन ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को दर्शकों ने सेल्फी लेने के लिए काफी परेशान किया। इतना ही नहीं कुछ सिरफिरे फैंस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर गंदे कमेंट भी किए। दर्शकों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मजाक भी उड़ाया। ऐसे में बीसीसीआई इस मामले को लेकर एक्शन लेने के लिए आगे गई।
ऑस्ट्रेलिया के अखबार द एज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ओपन नेट सेशन ना आयोजित करने का अनुरोध किया है। बीसीसीआई ने प्रैक्टिस के दौरान स्टेडियम के गेट बंद करने की बात कही है। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अक्सर ही टेस्ट मैच से पहले नेट सेशन के लिए दर्शकों की फ्री में एंट्री करवाता है। लेकिन अब भारतीय टीम के साथ क्राउड ने जो किया, उसे देखते हुए प्रैक्टिस सेशन के लिए उनकी एंट्री को बैन करने का कदम उठाया गया है।