BCCI will take Action against Foreign Players Withdrawals Last Minute: आईपीएल (IPL 2025) विश्व की सबसे कामयाब और महंगी लीग है, जिसमें खेलने का मौका सिर्फ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मिल पाता है। हालांकि, फिर भी कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो आईपीएल सीजन के शुरू होने से पहले अंतिम समय पर अपना नाम वापस ले लेते हैं। उनकी इस हरकत से फ्रेंचाइजी को तो नुकसान उठाना पड़ता ही है। इसके अलावा फैंस को भी काफी बुरा लगता है।आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने मिलकर इसकी शिकायत बीसीसीआई से की है और अब बोर्ड ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
अंतिम समय में IPL से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ बन सकता है नियम
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक तमाम फ्रेंचाइजी की शिकायत के बाद, अब बीसीसीआई इस मामले को गंभीरता से ले सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों ने अतीत में कई मौकों पर अंतिम समय मेंआईपीएल से नाम वापस ले लिया है। जाहिर तौर कुछ खिलाड़ी ऑक्शन में मिली कम रकम की वजह से ऐसा फैसला लेते हैं इन खिलाड़ियों ने चोटों और निजी कारणों की वजह से भी इस तरह के फैसले लिए हैं, जिससे फ्रेंचाइजी मालिक खुश नहीं हैं।
रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि कई खिलाड़ी मोटी कमाई करने के इरादे से मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजते हैं। वे मिनी ऑक्शन में नाम रजिस्टर करवाते हैं, जिसमें उनके ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद बनी रहती है।
आईपीएल मालिकों और BCCI के बीच होने वाली बैठकर की तारीख आई सामने
आईपीएल 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसके लिए बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से उनकी राय भी जानना चाहता है। इसके लिए बीसीसीआई के सीईओ और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच 31 जुलाई को होनी तय हुई थी।
इस मीटिंग में ऑक्शन से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान हो सकता है। बता दें कि आईपीएल का पिछला मेगा ऑक्शन 2022 में हुआ था।