बीसीसीआई (BCCI) ने पुरुष और महिला क्रिकेट के 2021-22 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है। पुरुष क्रिकेट में प्रमोशन की बजाय काफी मात्रा में खिलाड़ियों को डिमोट किया गया। महिलाओं के अनुबंध में दो प्रमुख भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) को प्रमोशन मिला है और इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रेड A में प्रमोट किया जाएगा।
दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ दोनों का ही ऑलराउंडर के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और इसी वजह से इन्हें प्रमोट किया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी ग्रेड A में पहले से मौजूद हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव के साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा वार्षिक 50 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। ग्रेड B और ग्रेड C के खिलाड़ियों को क्रमशः 30 लाख और 10 लाख रुपये मिलते हैं।
बुधवार को निर्धारित हुए अनुबंध में बीसीसीआई ने कुल 17 महिला खिलाड़ियों को चुना है। स्नेहल राणा को ग्रेड C में तथा पूजा वस्त्रकार जो ग्रेड C में थी, उन्हें ग्रेड B में प्रमोट किया गया है। वस्त्रकार पिछले कुछ समय से ऑलराउंडर के रूप में अच्छा करने में कामयाब रही हैं और नियमित तौर पर भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रही हैं।
स्नेहल राणा अनुबंध में शामिल होने वाली नई खिलाड़ी हैं। लगातार पांच सालों तक नजरअंदाज किये जाने के बाद उन्होंने पिछले साल टीम में वापसी की।
अनुभवी मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने ग्रेड B को रिटेन किया। हालाँकि वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड से नजरअंदाज की जाने वाली बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को ग्रेड B से ग्रेड C में डिमोट कर दिया गया है। पिछले साल अनुबंध का हिस्सा रहने वाली मानसी जोशी और राधा यादव को इस बार नहीं चुना गया है।
महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध पर एक नजर
ग्रेड ए (₹50 लाख): हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़
ग्रेड बी (₹30 लाख): मिताली राज, झूलन गोस्वामी, तान्या भाटिया, शैफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर
ग्रेड सी (₹10 लाख): पूनम राउत, शिखा पांडे, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा