भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी भारतीय टीम से मिलने जमैका गये हैं। जौहरी वहां भारतीय कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों से नये कोच के चयन के लिए सुझाव लेंगे। पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के एक सदस्य ने बताया "हाँ, राहुल प्रशासक समिति (COA) की अनुमति से जमैका गये हैं। उन्हें वहां कप्तान तथा खिलाड़ियों के राय जानने के लिए भेजा गया है। जिसके बाद टीम जैसी भी राय रखती है वो क्रिकेट सलाहकार समिति के पास भेज दिया जायेगा, जिसे नये कोच के चुनाव की जिम्मेदारी मिली है।" जौहरी बुधवार को ही किंग्स्टन पहुँच गये थे, अब वो सभी से मिल कर उनकी सलाह लेंगे। बीसीसीआई ने सलाह लेने का फैसला इसलिए किया है कि नये कोच के नियुक्ति के बाद भविष्य में कोई विवाद ना हो। आपको ज्ञात होगा की पिछले महीने ही चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि कप्तान को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं आ रहा है। इससे टीम के अंदर का भी माहौल बिगड़ रहा था। इसलिए कुंबले ने अपने पद से हटने का फैसला किया था और उसके बाद से यह पद खाली है। नये कोच के नाम का ऐलान जल्द ही होना है और इस बार बीसीसीआई किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहती है, इसलिए बोर्ड ने यह फैसला किया है कि खिलाड़ियों से उनकी राय पूछ ली जाये। नये कोच की नियुक्ति में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रह सकता है क्योंकि कोच और कप्तान का तालमेल सबसे महत्वपूर्ण होता है। बीसीसीआई को भारतीय टीम के मैनेजर की भी नियुक्ति करनी है। अधिकतर लोगों का मानना है कि किसी पूर्व खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जाये, लेकिन बीसीसीआई अभी तक किसी फैसले तक नहीं पहुंची है। बीसीसीआई का मानना है कि टीम के मैनेजर के रूप में उस व्यक्ति की नियुक्त हो जो टीम को पूरी तरह सम्भाल सके।