भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी घुटने की चोट की वजह से आईपीएल 2015 नहीं खेल पाए थे, जिसके मुआवज़े के तौर पर उन्हें अब बीसीसीआई की ओर से 2 करोड़ 23 लाख रुपये मिलेंगे। घुटने की चोट के बावजूद शमी ने आईसीसी वर्ल्डकप 2015 खेला था, जहां उनकी चोट और बढ़ गई थी। बीसीसीआई के मुताबिक़ मोहम्मद शमी चोट की वजह से आईपीएल 2015 नहीं खेल पाए थे जिसके एवज़ में उन्हें बतौर मुआवज़ा 2 करोड़ 23 लाख 12 हज़ार 500 रुपये भुगतान किए गए हैं। मोहम्मद शमी ने 2015 वर्ल्डकप के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी शानदार गेंदबाज़ी की थी। वर्ल्डकप में शमी ने 17 विकेट झटके थे और टूर्नामेंट सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की फ़हरीस्त में नंबर-5 पर थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ये फ़ैसला में सही में शानदार कहा जाएगा, क्योंकि जिस खिलाड़ी ने देश के लिए अपनी चोट की फ़िक्र न करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, वह इस तरह के प्रोत्साहन के योग्य है। शमी ने चोट के बावजूद वर्ल्डकप में खेला था और इसी वजह से वह आईपीएल नहीं खेल पाए थे, लिहाज़ा बीसीसीआई का ये क़दम क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। काफ़ी समय टीम से बाहर रहने के बाद आख़िरकार इस दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ की वापसी भारतीय टेस्ट टीम में हुई है, जो अभी वेस्टइंडीज़ दौरे पर है जहां पहला टेस्ट 21 जुलाई से एंटीगुआ में खेला जाएगा। मोहम्मद शमी के साथ साथ बीसीसीआई ने कुछ और भी खिलाड़ियों और ऑफ़िशियल्स के भुगतान का विवरण पेश किया है जिनमें प्रमुख हैं, जवागल श्रीनाथ (26 लाख) और केरल के पूर्व रणजी स्पिनर के एन अनंतापदमनाभन (26 लाख)।