इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण 5 अप्रैल 2017 से शुरू होगा। एक वक्तव्य में बीसीसीआई ने प्रबंधक समिति से मीटिंग के बाद इसकी पुष्टि कर दी। बोर्ड के अनुसार “प्रबंधक समिति ने बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाक़ात कर कई मुद्दों पर चर्चा की इसमें आईपीएल 2017 की सफलता भी प्रमुख था। प्रबंधक समिति ने सेवा प्रदाता वेंडर्स की नियुक्ति प्रक्रिया यथावत रखने के मुद्दे पर बात की है।“ लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बोर्ड के ऑफिसियल अधिकारियों की नियुक्ति करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण को लेकर यह संशय था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह चलेगा या नहीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में प्रबंधन अभी एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है ऐसे में आईपीएल के दसवें संस्करण के निर्धारित कार्यक्रम में शुरू होना स्पष्ट नहीं था लेकिन यह खबर टीमों के लिए राहत प्रदान करने वाली है। खिलाड़ियों की नीलामी कार्यक्रम भी नजदीक ही है। प्रबंधक कमेटी ने टीमों और उनके मालिकों को यह सुनिश्चित किया है कि टूर्नामेंट की तैयारियों को सुपरवाइज़ किया जाएगा और निर्देशों के तहत आयोजकों से डील की जाएगी। आईपीएल 2016 सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था। इस वर्ष होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम आयोजकों द्वारा बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इंग्लैंड के तीन माह तक चले लंबे भारत दौरे के बाद सभी की नजरें इस घरेलू टी20 सीरीज पर लगी है। आईपीएल 2017 के लिए नीलामी 4 फरवरी से बेंगलुरु में होनी थी लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है लेकिन फरवरी के अंत तक नीलामी पूरी होने की उम्मीदें है। आईपीएल 2017 के निर्धारित कार्यक्रम पर शुरू होने को लेकर लगातार बनी हुई अनिश्चितताओं पर बीसीसीआई ने इस घोषणा के साथ ही रोक लगा दी। घरेलू टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीमों के बीच होने वाले मैचों के मनोरंजन को लेकर दर्शकों भी काफी उत्सुकता होगी। छह बड़े खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने इस बार रिलीज किया है और नीलामी के दौरान इन पर सभी की नजरें रहेगी।