हाल ही में आईपीएल (IPL) 2023 के शुरू होने के पांच दिन पहले समाप्त हुई विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई (BCCI) खास योजना बना रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई चाहता है कि पुरुषों की टी20 लीग और महिलाओं की टी20 लीग के आयोजन के बीच फासला हो। इसी वजह से WPL के अगले संस्करण को दिवाली की विंडो में आयोजित करवाया जा सकता है। हालाँकि, उस दौरान विमेंस लीग का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों से टकराव भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि फेस्टिवल सीजन में ज्यादातर क्रिकेट का आयोजना होता है।
इसके अलावा बीसीसीआई जिस तरह इस सीजन आईपीएल में होम और अवे फॉर्मेट के आधार पर मैच करवा रही है। इसी फॉर्मेट को विमेंस प्रीमियर लीग में भी लागू किया जा सकता है, जो हालिया सीजन में संभव नहीं हो पाया था और लीग के सभी मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए थे।
हालाँकि, इस बार अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में वर्ल्ड कप भी होना है और दीवाली 12 नवंबर को है। ऐसे में उस दौरान वर्ल्ड कप के जारी रहते WPL का आयोजन संभव हो पायेगा, यह कहना थोड़ा मुश्किल है।
शुक्रवार को बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा,
हम डब्ल्यूपीएल को होम और अवे फॉर्मेट में दिवाली विंडो में शेड्यूल करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। एक वर्ष में दो सीज़न नहीं बल्कि सिर्फ एक अलग टाइम विंडो।
विमेंस क्रिकेट के पास अब एक डेडिकेटेड फैंस हैं और यह संख्या केवल बढ़ती रहेगी क्योंकि हम अगले डब्ल्यूपीएल में उत्साहजनक वृद्धि की उम्मीद करते हैं।
जय शाह ने आगे कहा कि डब्ल्यूपीएल 2023 बीसीसीआई की अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट आयोजित करने की क्षमता का प्रमाण है, जो भारत में महिला क्रिकेट के निरंतर विकास पथ से सहायता करता है।
WPL 2023 में कई युवा प्रतिभाओं ने किया था प्रभावित
WPL में श्रेयांका पाटिल और कनिका आहूजा (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) जैसी अनकैप्ड घरेलू खिलाड़ी सामने निकल कर आईं। जिंतिमानी कलिता और साइका इशाक (मुंबई इंडियंस) ने भी अपने लगातार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।