बीसीसीआई (BCCI) अगले साल महिला आईपीएल (Women's IPL) आयोजित कराने की घोषणा कर चुका है, जिसे लेकर क्रिकेट जगत काफी उत्साहित है। इस इवेंट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिसमें सामने आया है कि बीसीसीआई पूरा महिला आईपीएल मुंबई में आयोजित कराने के बारे में विचार कर रहा है।
यह प्रयोग पिछले साल किया गया था, जहां लीग चरण शहर में आयोजित हुआ था। यह फैसला अभी तय नहीं है, लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने योजना के बारे में बताया है।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कोच्चि में आईपीएल नीलामी से पहले क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'यह एक विकल्प हो सकता है। हमने देखा कि पिछले साल आईपीएल कितना सफल रहा और हम इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।'
बता दें कि महिला आईपीएल 3 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित होने की उम्मीद है, जिसमें 5 टीमें हिस्सा लेंगी। फिर 1 अप्रैल से पुरुष आईपीएल शुरू होगा।
मुंबई का विकल्प गंभीरता से सामने आया जब बीसीसीआई अधिकारियों ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वालों से पूछा कि शहर में इसके आयोजन की उम्मीद कैसी है। कई बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों ने एमसीए से संपर्क करके जानना चाहा कि यह प्रयोग कारगर है या नहीं।
मुंबई को विकल्प बनाने के कई कारण है। इससे यात्रा का खर्चा बचेगा। महिला आईपीएल अब तक अनजान है और बीसीसीआई को नहीं पता कि स्टेकहोल्डर्स, फ्रेंचाइजी और प्रसारणकर्ता किस तरह इस पर प्रतिक्रिया देंगे। जहां मीडिया अधिकार के टेंडर आ चुके हैं, वहीं बीसीसीआई की घोषणा बाकी है कि टीमों को किस तरह बेचा जाएगा। कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन वो देखना चाहते हैं कि लीग आर्थिक रूप से मजबूत तो है, भले ही शुरूआत में मुनाफा न दे।
बीसीसीआई ने एक अलग योजना तैयार की थी कि टीम जोन के हिसाब से बेचेंगे और मैचों का आयोजन गैर-आईपीएल केंद्रों जैसे धर्मशाला/जम्मू, पुणे/राजकोट, इंदौर/नागपुर/रायपुर, रांची/कटक, कोच्चि/विशाखापट्टनम और गुवाहाटी में कराया जाए।
दूसरा विकल्प था कि आईपीएल के लिए कुछ शहरों जैसे अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बीसीसीआई अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने 22 मैचों की लीग की योजना तैयार की और मुंबई को विकल्प बनाने की ठानी है।
एजीएम नोट के मुताबिक लीग का प्रारूप होगा, 'प्रत्येक टीम सीजन के दौरान एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी। तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम लीग मैचों की समाप्ति के बाद सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि नियमित सीजन के बाद दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। एलिमिनेटर का विजेता फिर फाइनल में पहुंचेगा।'