दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया जल्द ही अपना नाम बदल सकता है। नया नाम कई क्रिकेट फैंस के पोल की मदद से डिसाइड किया जाएगा। ये सब शायद प्रेज़िडेंट अनुराग ठाकुर की वजह से किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अनुराग ने कहा,"हाँ, मैंने ये आइडिया आगे बढ़ाया था। मुझे लगता है की 'कंट्रोल' शब्द को 'केयर' शब्द के साथ रिप्लेस करना चाहिए। ये नाम पिछले 88 सालों से इस्तेमाल हो रहा है। "हम चाहते हैं की लोगों को हमारी तरफ से सबके लिए केयर की भावना जगे। इससे हमारे फैंस के साथ सभी लोगों को ऐसा लगना चाहिए की बीसीसीआई को सभी के लिए चिंता है।" उन्होने ये भी कहा,"हम कंट्रोल शब्द से बचना चाहते हैं। हम अपने फैंस, प्लेयर्स, कोच, सलेक्टर्स, और सभी के लिए केयर करना चाहते हैं। शायद इस शब्द से ये मैसेज सबको मिल जाएगा।" पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई से काफी विवाद जुड़े रहे हैं, और इसका मुख्य कारण एन श्रीनिवासन हैं। लगता है इतना सब होने के बाद बीसीसीआई अपनी इमेज को फिर से अच्छा करना चाहती है। सबसे ज़्यादा यहाँ करप्शन के आरोप लगते हैं। इसी वजह से जस्टिस लोढा कमेटी ने कई सुधार भी यहाँ प्रस्तावित किए थे। जिनमें बैटिंग को लीगल करना एक मुख्य प्रस्ताव है। अब देखते हैं की बीसीसीआई का नाम कब तक बदलता है।