BCCI Will Announce League For Retired Players : भारत में एक और नई लीग का आगाज हो सकता है। इस लीग में रिटायर्ड प्लेयर्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक कई सारे पुराने खिलाड़ियों ने मिलकर बीसीसीआई से मांग की है कि पूर्व क्रिकेटर्स के लिए एक लीग शुरू की जाए और बीसीसीआई इस बारे में विचार भी कर रहा है।
अगर देखा जाए तो भारत में पुराने खिलाड़ियों के लिए कई सारी लीग का आयोजन हो चुका है। रोड सेफ्टी सीरीज में सुरेश रैना और युवराज सिंह समेत कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा लेजेंड्स लीग का आयोजन भी हर साल होता है। हाल ही में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का भी आयोजन हुआ था, जिसका टाइटल भारत ने ही जीता था। युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर वो खिताब जीता था।
संन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने की जय शाह से मुलाकात - रिपोर्ट
वहीं अब खबर आ रही है कि एक और लीग रिटायर्ड प्लेयर्स के लिए शुरू करने की मांग की गई है। दैनिक जागरण के मुताबिक कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की और उनसे संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए लीग शुरू करने को कहा। अब बीसीसीआई इस बारे में विचार कर रही है।
आपको बता दें कि भारत के कई सारे खिलाड़ी जो संन्यास ले चुके हैं, वो अभी भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कई सारे क्रिकेटर्स का तो परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा है। हाल ही में यूसुफ पठान और इरफान पठान ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उसे देखकर लगता ही नहीं है कि ये खिलाड़ी काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं।
दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू समेत कई सारे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है और ऐसे में उनको भी खेलने का मौका मिल सकता है। दिनेश कार्तिक ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। अगर रिटायर्ड प्लेयर्स के लिए लीग शुरू होती है तो वो उसमें खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उससे पहले कार्तिक साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे। टीम ने अगले सीजन के लिए उन्हें साइन किया है।