MS Dhoni Fraud Case: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, धोनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है और इसे लेकर बीसीसीआई में शिकायत भी की गई है। यूपी के अमेठी जिले के रहने वाले राजेश कुमार मौर्य ने बीसीसीआई की एथिक्स कमेटी में धोनी के खिलाफ परिवाद पत्र दिया है। इस पत्र में उन्होंने धोनी पर 15 करोड़ रूपये के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं बीसीसीआई ने मामले पर एक्शन लेते हुए पूर्व भारतीय कप्तान को 30 अगस्त अपना जवाब देने को कहा है। ये शिकायत बीसीसीआई के नियम 39 के तहत दर्ज हुई है।
एमएस धोनी पर लगा ठगी का आरोप
गौरतलब हो कि ये शिकायत उस 15 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है, जिसे धोनी ने रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के एक शख्श के खिलाफ दर्ज करवाई थी। एथिक्स कमेटी ने जहां धोनी को जवाब देने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया है, वहीं शिकायत कर्ता राजेश मौर्य को भी 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है।
जानें क्या है ये पूरा मामला
बता दें कि एमएस धोनी ने रांची सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ काफी पहले से मुकदमा दर्ज करवाया था। धोनी ने मिहिर दिवाकर के अलावा सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जो उनके साथ बिजनेस कर रहे थे। धोनी ने मिहिर के साथ एक कॉन्टैक्ट साइन किया था, जो कि 2021 में खत्म हो गया था। लेकिन इसके बाद भी उनकी कंपनी ने धोनी के नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था।
मुकदमा दायर होने पर पता चला था कि इन लोगों ने धोनी के साथ 15 करोड़ रूपये की ठगी की थी। इस मामले पर 20 मार्च, 2024 को कोर्ट का फैसला आया था। कोर्ट ने मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध समन जारी करने का आदेश दिया था।
वहीं अगर क्रिकेट की बात करें तो धोनी आखिरी बार आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में दिखे थे। वर्तमान में फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि 'थाला' अगला सीजन खेलेंगे या नहीं।