बीसीसीआई ने चुने CAC के तीन मेंबर, भारतीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति होगी पहली जिम्मेदारी 

अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की एंट्री नए मेम्बर्स के रूप में हुई है
अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की एंट्री नए मेम्बर्स के रूप में हुई है

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) में इन दिनों हर विभाग में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। हाल में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ताओं को निकाल दिया गया और नए आवेदनों के लिए पूर्व खिलाड़ियों को सूचना दी गई। साथ ही अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में भी बड़े बदलाव किये है। बीसीसीआई की नई सलाहकार समिति का सबसे पहला पड़ाव भारतीय पुरुष टीम के चयनकर्ताओं का चुनाव करना होगा। इसके लिए अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलाक्ष्ना नायक के रूप में नई CAC का गठन हुआ है।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की एंट्री नए मेम्बर्स के रूप में हुई है। जबकि सुलाक्ष्ना नाइक पहले भी इस समिति की हिस्सा थीं। अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे ने मदन लाल और रूद्र प्रताप सिंह की जगह पर इस समिति में स्थान पाया है। आपको बता दें कि पिछले साल मदन लाल ने इस सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उसके बाद आरपी सिंह और सुलाक्ष्ना नाइक ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का इंटरव्यू लिया था।

आपको बता दें कि अशोक मल्होत्रा ने 7 टेस्ट और 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल ही में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। जतिन परांजपे ने भारत के लिए 4 एकदिवसीय मैच खेले हैं और वह वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति का हिस्सा भी रह चुके हैं। सुलाक्ष्ना नाइक, जिन्होंने 11 साल के करियर में भारत के लिए दो टेस्ट, 46 एकदिवसीय और 31 T20I खेले हैं और वह अभी भी तीन सदस्यीय CAC का हिस्सा बनी हुई हैं। जल्द ही यह समिति नए चयनकर्ताओं का ऐलान कर देगी, जो भारतीय टीम का चयन करते हुए नजर आयेंगे। भारतीय टीम फ़िलहाल बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहाँ टीम को तीन एकदिवसीय व दो टेस्ट मैच खेलने है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now