दिग्गज क्रिकेटर के जन्मदिन को लेकर कंफ्यूजन, फैंस ने 7 तो BCCI ने 8 अक्टूबर को किया विश

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
जहीर खान के जन्मदिन को लेकर कंफ्यूजन

Zaheer Khan Birthday Confusion : भारतीय क्रिकेट टीम के जब भी किसी खिलाड़ी का जन्मदिन होता है तो फिर बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर आता है। चाहे वो वर्तमान क्रिकेटर हो या फिर पूर्व क्रिकेटर हो, बीसीसीआई हर एक खिलाड़ी को उनके जन्मदिन पर याद जरूर करती है। इसी दौरान जहीर खान को बीसीसीआई ने 8 अक्टूबर को जन्मदिन की बधाई दी। जबकि युवराज सिंह समेत कई सारे फैंस ने उन्हें 7 अक्टूबर को ही विश किया था। इससे जहीर खान के जन्मदिन को लेकर फैंस में कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है।

जहीर खान के जन्मदिन को लेकर कंफ्यूजन

जहीर खान को सोशल मीडिया पर फैंस ने 7 अक्टूबर को जन्मदिन की बधाई दी। युवराज सिंह ने भी खास अंदाज में जहीर खान को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी युवराज को उनके जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से 7 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर की सुबह जहीर खान के लिए बर्थडे विश आया। इसके बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर जहीर खान का असली जन्मदिन कब है।

अब हम आपको बताते हैं कि जहीर खान के जन्मदिन की असली तारीख क्या है। दरअसल सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर जहीर खान के जन्मदिन की तारीख गलत है। उनका जन्मदिन सात की बजाय आठ अक्टूबर को ही पड़ता है और इस मामले में बीसीसीआई सही है। उन्होंने 8 अक्टूबर को ही जहीर खान को जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि जहीर खान का जन्मदिन 8 अक्टूबर को होता है।

जहीर खान के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

जहीर खान की अगर बात करें तो वो भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इस दौरान टेस्ट में 311 विकेट, वनडे में 282 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 17 विकेट चटकाए थे। जहीर खान बल्ले से अहम योगदान देते थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1230 रन दर्ज है। वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में जहीर खान की गेंदबाजी को कोई नहीं भूल सकता है। उस फाइनल मैच के दौरान जहीर ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए थे। इसमें से तीन मेडन ओवर थे और एक विकेट भी उन्होंने निकाला था। इसके अलावा भी जहीर खान ने कई सारे मैच टीम इंडिया को जिताए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications