दो समुदायों के बीच हुए झड़प के बाद श्रीलंका में 10 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है। आज ही कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपडेट देते हुए कहा है कि कोलंबो में हालात काबू में हैं और मैच का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा। बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने कोलंबो में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत के बाद हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि कोलंबों में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। इससे पहले श्रीलंका के खेल मंत्री दयसिरी जयासेकरा ने बताया था कि कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग में 10 दिन की इमरजेंगी लगाने का फैसला किया गया था, ताकि देश के दूसरे हिस्सो में सांप्रदायिक तनाव को फैलने से रोका जा सके। गौरतलब है कैंडी शहर में दो दिन पहले मुस्लिम और बौद्ध समुदायों के लोग आमने सामने आ गए थे। झड़प में बौद्ध धर्म के शख्स की मौत हो गई। इस दौरान कई मुस्लिम कारोबारियों की दुकानों में आग लगा दी गई। इसके बाद आपातकाल लगाने का फैसला लिया गया। गौरतलब है निदहास ट्रॉफी के तहत टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम श्रीलंका में है। भारत को श्रीलंका और बाग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है और पहला मैच आज शाम कोलंबो में खेला जाएगा। इस दौरे पर भारत की लगभग युवा टीम को भेजा गया है। कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। श्रीलंका में इस तरह के हालात के बाद अब देखने वाली बात ये होगी कि आगे आने वाले मैचों पर इसका क्या असर पड़ेगा।