भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई ने हेमंग अमीन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया चीफ ओपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। हेमंग अमीन सात सालों से बीसीसीआई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे पहले वो आईपीएल में मैनेजमेंट और ऑपरेशन विभाग में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। हेमंग अमीन को सुंदर रमन के स्थान पर नियुक्त किया गया है। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया, "हमने इस कार्य के लिए एक ऐसे इंसान को चुना है, जो इस काम से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वो एक सुलझे हुए इंसान हैं। हमें उम्मीद है कि वो इस कार्य को पूरी इमानदारी के साथ निभाएँगे।" उन्होंने कहा, "सात सालों में उनका काम काफी संतोषजनक रहा है। उन्होंने बड़ी ही लगन के साथ अपने काम को अंजाम दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि हेमंग अमीन आगे भी अपनी इसी लगन को काम के प्रति ऐसे ही बरकरार रखेंगे।" आईपीएल के अध्यक्ष ने हेमंग अमीन कि तारीफ करते हुए उनको एक सुलझा हुआ और एक लगनशील शख्स बताया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि आईपीएल 2018 में टीमों के साथ-साथ बोर्ड को भी फायदा पहुँच सकता है। इसके अलावा आईपीएल के आगामी संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी वापसी करने वाली है। सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स भी आईपीएल 2018 में वापसी करती दिखाई देगी। इन दोनों टीमों की वापसी फैंस के लिए वाकई में बहुत बड़ी खुशखबरी है। इन दोनों टीमों का आगामी आईपीएल में वापसी करना फैंस कि बड़ी ख़ुशी होने के साथ-साथ उनके जुनून को भी बढ़ा देगा। आईपीएल 2018 को लेकर बीसीसीआई ने, जो ये अहम कदम उठाया है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस फैसले से बीसीसीआई को क्या हासिल हो पाता है। गौरतलब है कि आईपीएल को लेकर फैंस के बीच हमेशा ही काफी उत्साह रहा है।