बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी? आया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Photo Credit_Getty)

Big Update On Mohammed Shami for India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली धमाकेदार जीत के बाद भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में शामिल होने की खबरें चर्चा में रही थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने का कोई प्लान नहीं है।

Ad

पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद से ही मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। अपनी चोट की वजह से लंबे समय से बाहर रहने के बाद हाल ही में इस दिग्गज गेंदबाज ने रणजी में बंगाल की तरफ से वापसी करते हुए कमबैक मैच में ही 7 विकेट झटके। शमी के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने की बातें हो रही हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात से साफ इनकार कर दिया है।

Ad

बीसीसीआई का मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने का नहीं है कोई प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं हुई है कि वो मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेजेंगे। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेजे टीम इंडिया के गेंदबाजों से बोर्ड पूरी तरह से खुश है और वो शमी को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की कोई टिकट नहीं देगी।

रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि,

“शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश के बारे में अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है, कम से कम अभी तक तो नहीं।" सूत्र ने आगे बताया कि फिलहाल, "दौरे के लिए चुने गए तेज गेंदबाज और पर्थ में शुरुआती टेस्ट के लिए पहली प्लेइंग-11 अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के साथ पेस बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications