भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2023 से 2027 के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों को हर सीजन बढ़ाने के संकेत दे रही है। अगले पांच साल के लिए डिजिटल और टीवी अधिकार बेचे जाने हैं और इसके लिए बोली लगाने वाली कंपनियों को प्रति सीजन मैचों की बढ़ोत्तरी के बारे में बता दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले पांच सीजन में मिलाकर IPL के कुल 410 मुकाबले खेले जा सकते हैं।
2023 और 2024 में मैचों की संख्या 74 ही रखी जाएगी, लेकिन अगले दो सालों में प्रति सीजन 84 मुकाबले खेले जाएंगे। 2027 में तो 94 मुकाबले खेले जा सकते हैं। नए टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों से पांच सीजनों में 410 मैचों को ध्यान में रखने को कहा गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि BCCI सभी टीमों के लिए मैचों को कैसे बांटने वाली है।
94 मैचों के सीजन में टीमों के बीच आसानी से बंट जाएंगे मैच
यदि एक सीजन में 94 मैच कराए जाते हैं तो फिर सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेंगी और इसके बाद चार प्ले-ऑफ के मुकाबलों के साथ सीजन की समाप्ति होगी। हालांकि, यदि 84 मैचों का सीजन कराया जाएगा तो फिर 2022 के 74 मैचों की तरह कोई नया फॉर्मूला निकालना होगा। हाल ही में समाप्त हुए सीजन में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। अपने ग्रुप की चार अन्य टीमों के खिलाफ दो-दो मैच और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेले गए थे। दूसरे ग्रुप की सामने वाली टीम के खिलाफ दो मैच कराए गए थे।
इस साल 74 मैचों का सीजन कराने के लिए बोर्ड को लगभग 62 दिनों का समय लग गया था तो फिर 94 मैचों के सीजन में लगभग तीन महीने का समय आराम से लग जाएगा।