टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर BCCI की तरफ से मिला बेहद स्पेशल गिफ्ट, करोड़ों में हो सकती है कीमत

Photo Credit: X@BCCI Snapshots
Photo Credit: X@BCCI Snapshots

BCCI Gives Players to Champions Ring: पिछले हफ्ते बीसीसीआई के सालाना अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था, जिसमें 2024 में अपने जबरदस्त खेल के जरिए क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले भारतीय प्लेयर्स को सम्मनित किया गया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर और रविचंद्रन अश्विन के हिस्से में भी खास अवॉर्ड्स आए थे। इस बीच बीसीसीआई ने उन प्लेयर्स को एक खास तोहफा दिया था, जिन्होंने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया था।

भारतीय खिलाड़ियों को मिली 'चैंपियंस रिंग'

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज की धरती पर हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की थी। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी, जिसे अभी भी फैंस भूले नहीं हैं।

इस खास पल को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने नमन अवॉर्ड्स में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को एक खास तरह की रिंग तोहफे के तौर पर दी। इस रिंग की खास बात ये है कि ये सोने और हीरो से बनी है। इसके बीच में अशोक चक्र बना हुआ है और उसके साइड टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस लिखा है। इस रिंग में टूर्नामेंट के दौरान किस प्लेयर ने कैसा प्रदर्शन किया वो भी देखने को मिला। इसके अलावा और कई चीजें भी इस अनोखी रिंग में दिखीं। नीले और सुनहरे रंग के मिश्रण में ये अंगूठी बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

बीसीसीआई ने चैंपियंस रिंग के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

"टीमइंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के सम्मान में चैंपियंस रिंग भेंट की गई। हीरे भले ही हमेशा के लिए हों, लेकिन यह जीत निश्चित रूप से एक अरब दिलों में अमर हो गई है। ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।"

आप भी देखें ये वीडियो:

गौरतलब हो कि टीम इंडिया इन दिनों अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है। इंग्लिश टीम को टी20 सीरीज में 4-1 से मात देने के बाद, अब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए मेहनत कर रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications